MG कॉमेंट EV : भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में अभी कई सारी कपनियां कदम रख चुकी है लेकिन जलवा उनका ही चल रहा है जिनका कुछ अलग मॉडल और फीचर्स होता है जिस मामले में टाटा मोटर नंबर वन पर बने हैं।
भारतीय बाजार की इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कंपनी अपनी एंट्री ले चुकी है लेकिन वही कंपनी टॉप पर पहुंच गई है जिनका कुछ खास मॉडल दिख रहा है इस लिस्ट में टाटा मोटर्स प्रथम स्थान पर बरकरार हैं सबसे अधिक सेल्स की बात करें तो टाटा के लिए टियागो EV, नेक्सोंन EV और पंच मार्केट में टॉप पर है। हालांकि इस मामले में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो ना तो महिंद्रा या ना ही सिट्रॉन… बल्कि यह है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
MG कॉमेंट EV मार्केट में मचा रहा है धमाल
MG कॉमेंट EV कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार भी है इस कर को पांच दिन में आप खरीद सकते हैं सबसे खास बात यह है कि इस कार्य के टॉप वैरियंट की कीमत 10 लख रुपए से भी कम है इतना ही नहीं कंपनी का दवा है कि सिंगल चार्ज पर यह कर 230 किलोमीटर की रेंज भी देने में सक्षम है।
मार्केट में अभी इसकी डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है पिछले महीने यानी कि मई महीने की बात करें तो 1200 लोगों ने अब तक इस इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी की है।
MG कॉमेंट EV के फीचर्स और स्पेसफिकेशन
MG कॉमेंट EV एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से लैस आती है जिसके पास 42PS का पावर और 110नैनोमीटर का टॉर्क जनरेट करने का क्षमता रखती है इस कार को 17.3 kw लिथियम आयन बैटरी के साथ कनेक्ट किया गया है जिसमें 3.3किलो वाट चार्ज दिया गया है जो 7 घंटे में फुल चार्ज कर देती है।
फीचर्स की बात करें तो एलईडी हेडलैंप, टेलम्प और एक कनेक्टिंग लाइट भी दी गई है, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कस्टर, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं।
MG कॉमेंट EV की एक्स शोरूम कीमत
इसके पांच वेरिएंट है जिसमें एग्जीक्यूटिव की शोरूम प्राइस 6.99 लाख रुपए है और एक्साइट की शोरूम प्राइस 7.98 लाख है एक्साइट FC की शोरूम प्राइस 8.45 लाख है एक्सक्लूसिव को शोरूम प्राइस ₹9 लाख और एक्सक्लूसिव FC की शोरूम प्राइस 9.37 लाख रुपया है।