भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड की अटकलें हुई समाप्त, आज दोनों के बीच होगा आर पार की लड़ाई

Ind vs Pak Final Confirmed: वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड की किताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेलना लगभग तय हो चुका है भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंच गई है तो उधर भारत की प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान भी वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में कदम रख दी है। 

जब भी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाता है तो मजा ही कुछ अलग होता है। तो अब बहुत से लोगों के मन में चल रहा था कि क्या भारत पाकिस्तान से मुकाबला खेलेगी,अब कंफर्म हो गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला 13 जुलाई की रात बर्मिंघम में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 

वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड का सेमी फाइनल मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम की जीत हुई है और फाइनल में पहुंच चुकी है तो इधर पाकिस्तान की टीम भी वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बना ली है अब दोनों प्रतिद्वंद्वी के बीच जबरदस्त मुकाबला होना है। 

सभी के मन में यह बातें चल रही होगी कि इंडियन चैंपियंस वर्सेस पाकिस्तान चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड 2024 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा, तो आपको बता दूं कि फाइनल मुकाबला आज यानी कि शनिवार को 13 जुलाई को बर्मिंघम में भारतीय समय अनुसार रात के 9:00 बजे शुरू होगी। 

इंडियन चैंपियंस संभावित प्लेइंग 11 

रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह(कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, नमन ओझा, सौरव तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा

पाकिस्तान चैंपियंस संभावित प्लेइंग 11 

कामरान अकमल (विकेट कीपर शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, सईद अजमल, उमर अकमल, तनवीर अहमद

Leave a Comment