Rohit Sharma and Virat Kohli Replacement: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है जिस वजह से आज हमारा देश वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य भी प्राप्त किया है वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के महान हस्ती रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले लिए हैं।
तो ऐसे में सभी लोगों को लगता था कि अब भारतीय टीम की स्थिति खराब हो जाएगी लेकिन टीम इंडिया में नए-नए चेहरा को मौका मिला है जो जबरदस्त प्रदर्शन करता है। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम अपनी अभियान की शुरुआत जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैच की T20 सीरीज में किया है जिसमें एक ऐसे बल्लेबाज उभरे हैं जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी को खलने नहीं देंगे।
टीम इंडिया को मिल गया रोहित-विराट से भी धाकड़ खिलाड़ी
T20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली का जगह कौन लेंगे? लेकिन इसका जवाब बहुत जल्द ही सभी को मिल गया है।
दरअसल T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम जिंबॉब्वे के खिलाफ 5 मैच की T20 सीरीज खेली है जिसमें एक ऐसे युवा खिलाड़ी ने डेब्यू किया है जो रोहित शर्मा का परफेक्ट विकल्प साबित हो गया है यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा है जो जिंबॉब्वे के दौरान कमल का प्रदर्शन दिखाया है।
गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से करते हैं कमाल
जिंबॉब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में ही जीरो पर आउट हो गए थे लेकिन अगले मैच में जबरदस्त तूफानी शतक ठोक दिया और फिर अगले मैच में इनके बैटिंग क्रम में बदलाव हुआ जिसके कारण उनकी बैटिंग पर असर देखने को मिला।
अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी ही नहीं जबकि गेंदबाजी से भी जिंबॉब्वे के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है पार्ट टाइम बॉलर के तौर पर भी अभिषेक शर्मा का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। पांच मैच की T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा 124 रन बनाए हैं और गेंदबाजी से दो विकेट भी लिए हैं ऐसे में माना जाता है कि अभिषेक शर्मा रोहित शर्मा से भी बेहतर विकल्प टीम इंडिया के लिए है।