IND vs SRI: श्रीलंका दौरे के लिए आज होगी टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ये दिग्गज होंगे ओपनर

Indian Squad for Sri Lanka series: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम काफी बदल चुकी है वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर दिए थे जिसके बाद से टीम में नए-नए चेहरा को मौका मिला है। 

जिंबॉब्वे से सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का अगला अभियान श्रीलंका दौरे का है जहां भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 मैच की T20 सीरीज खेलनी है इसके लिए आज टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो सकता है और नए कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए ओपनिंग जोड़ी के बारे में भी सोच विचार करेंगे।

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि श्रीलंका दौरे के लिए आज भारतीय टीम के स्क्वायड का ऐलान किया जा सकता है। T20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएगी, ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में दी जा सकती है और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी केएल राहुल को दी जा सकती है।

लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी की तलाश है दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2024 में मैनेजमेंट ने एक बहुत बड़ा एक्सपेरिमेंट किया था पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग के लिए भेजा था और दोनों के T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद जिंबॉब्वे दौरे पर भी दो नए ओपनिंग जोड़ी को लॉन्च की थी।

ये हो सकती है टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी 

जिंबॉब्वे दौरे पर गिल के साथ पहले दो T20 मैच में अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आए थे और दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक भी लगाया था। हालांकि सीरीज के आखिरी तीन मैच में गिल के साथ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करने का मौका मिला था।

जहां यशस्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है अब मान जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं।

Leave a Comment