WCL में युवराज सिंह ने फिर से ऑस्ट्रेलिया की बजाई बैंड, आक्रामक बल्लेबाजी से फिर से पुरानी याद को की ताज़ा

WCL Semifinals 2024: टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स 2024 के लिए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर कुटाई करके पुरानी याद को ताजा तरीन कर दी है। दरअसल, युवराज सिंह 28 गेंद पर 210 के स्ट्राइक रेट से 59 रन की तूफानी पारी खेलकर खलबली मचा दी है।

जब भी कोई मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम खेल हो और खासकर के युवराज सिंह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो तो मामला कुछ अलग ही देखने को मिलता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज सिंह का रूद्र रूप देखने को मिलता है क्योंकि कई बार युवराज सिंह को नॉकआउट स्टेज में ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजाते हुए देखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया को पुरानी याद दिलाई युवराज सिंह 

वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है अंबाती रायडू और सुरेश रैना शुरुआत में ही पवेलियन लौट गए थे लेकिन जब बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा हो और मैदान में युवराज सिंह बरकरार हो तो मजा ही कुछ अलग होता है।

सुरेश रैना के आउट होते हैं पावर प्ले में युवराज सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया तो वहीं दूसरी छोर से और रॉबिन उथप्पा कंगारू की कुटाई करने लगे तो एक छोर से युवराज सिंह पुरानी याद दिलाने शुरू कर दिए।

28 गेंद में 210 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

युवराज सिंह खासकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से जाने जाते हैं इन्होंने मात्र 28 गेंद पर 4 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के की सहायता से 59 रनों की जबरदस्त पारी खेल कर भारतीय टीम को 254 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा है।

युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन पहली बार नहीं बल्कि 2000 के अंदर 19 वर्ल्ड कप, 2007 के T20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर चुकी है।

Leave a Comment