Site icon livetak.com

लूट सको तो लूट लो… इतनी सस्ती कीमत में नहीं मिलेगी ऐसी कार, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

लूट सको तो लूट लो... इतनी सस्ती कीमत में नहीं मिलेगी ऐसी कार, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

लूट सको तो लूट लो... इतनी सस्ती कीमत में नहीं मिलेगी ऐसी कार, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Maruti Suzuki K10 : मारुति सुजुकी कंपनी देश में लगातार अपनी अलग-अलग प्रकार के सस्ती कारें लंच करने लगी है हाल ही में मारुति कंपनी ने ऑटो k10 को लांच किया है और इतने अधिक डिस्काउंट रेट पर मार्केट में लाया है कि लोग प्राइस और फीचर्स देखकर हैरान हो जाएंगे। कंपनी के द्वारा इस कार पर ₹62000 तक का डिस्काउंट उपलब्ध किया है यह डिस्काउंट ऑफर कैस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छुट के साथ मिलने वाला है।

कंपनी के द्वारा इसके दो वेरिएंट एक पेट्रोल और दूसरा सीएनजी मॉडल को लांच किया है और दोनों पर डिस्काउंट दे रही है। बता दे की ऑटो k10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए है और इस पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इसके पैट्रोल एएमटी मॉडल पर ₹65000 पेट्रोल एमपी पर ₹57000 और सीएनजी पर ₹57000 डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Alto K10 के इंजन

इस हैचबैक में न्यू जेन K series 1.0L  डुएल जेट, ड्यूल Vvt इंजन दिया गया है ये इंजन 49kW और 5500rpm का पावर तथा 89nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। कंपनी दावा करती है कि इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वेरिएंट 24.39km/l का माइलेज दे सकती है यदि सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो उसका माइलेज 33.85kmpl तक हो सकता है।

Maruti Alto K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन  

Alto k10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफार्म Heartect पर आधारित है नई आल्टो k10 में 7 इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम दिया गया है यह इंपॉर्टेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो सिलेरियो और वैगन आर में कंपनी प्रोवाइड कर चुकी है। इसके अलावा यूएसबी ब्लूटूथ और बॉक्स केबल का भी सपोर्ट दी गई है।

इस हैचबैक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन रिवर्स पार्किंग सेंसर भी प्रोवाइड की गई है इतना ही नहीं k10 में टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट की भी सुविधा उपलब्ध की गई है।

Maruti Alto K10  डिस्काउंट ऑफर

मारुति अल्टो k10 पर कंपनी के द्वारा बंपर डिस्काउंट ऑफर चलाया गया है कंपनी इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल पर डिस्काउंट देने का काम कर रही है बता दे की ऑटो k10 की शुरुआती कीमत की बात करें तो 3.99 लाख रुपए के है जिसमें ₹62000 तक की डिस्काउंट कंपनी दे रही है।

 

Exit mobile version