VIDEO: सेमीफाइनल में कुलदीप यादव की इस चालाकी में बुरी तरह फंसे लिविंगस्टोन, वीडियो हुआ वायरल

IND vs ENG Semifinal: भारत और इंग्लैंड के बीच t20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी की 27 जून को खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम जबरदस्त जीत हासिल कि है खासकर के टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है। चाइना मैंन नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव की चालाकी के सामने लिविंगस्टन नतमस्तक हुए और रन आउट होना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है।

t20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड को 68 रन से हराकर 10 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश लिया है इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम दूर-दूर तक भारतीय टीम को टक्कर देने से पीछे रहे, तो वही टीम इंडिया एक आसान सी जीत हासिल करने के बाद फाइनल में प्रवेश ले लिया है।

कुलदीप यादव की चंगुल में फंसे लिविंगस्टोन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित आवर में 172 रनों का टारगेट दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गए हैं। इंग्लैंड टीम की हर लगभग उसी समय हो गई जब इनके विस्फोटक बल्लेबाज लिविंगस्टोन रन आउट हो गए थे।

लिविंगस्टोन को आउट होने में जोफ्रा आर्चर और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का जबरदस्त योगदान रहा है यह घटना इंग्लैंड के परी के 15 में ओवर के दौरान हुई जब अक्षर पटेल की गेंद पर जोफ्रा आर्चर के बल्ले से किनारा लगा और गेंद शार्ट फाइन लेग की ओर चली गई थी।

इस दौरान जोफ्रा आर्चर सिंगल लेने हैं के लिए तैयार हो गए लेकिन कुलदीप यादव काफी तेजी से गेंद लेकर दौड़ते हुए दिखाई दिए फिर इन्होंने रन लेने से मना कर दिया लेकिन लिविंगस्टोन आगे बढ़ गए थे और रन आउट का शिकार बन गए।

साउथ अफ्रीका से फाइनल खेलेगी भारत

सेमीफाइनल में जीत होने के बाद भारतीय टीम फाइनल में कदम रख दिए हैं अब टीम इंडिया को 29 जून को साउथ अफ्रीका से फाइनल मुकाबला खेलना है।

t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है क्योंकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है तो वही फाइनल में टक्कर देने वाली साउथ अफ्रीका की टीम भी इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है।

Leave a Comment