Site icon livetak.com

घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना ईशान किशन को परा भारी, अब टीम में नहीं हो रही है वापसी, जानिए क्या हैं मामला

Ishan Kishan: घरेलू क्रिकेट से दूर होने के बाद टीम इंडिया की युवा क्रिकेटर ईशान किशन का भविष्य खतरे में दिख रहा है। ईशान किशन घरेलू क्रिकेट से दूर होने के बाद एक बार आईपीएल में नजर आए थे और आईपीएल में इनका प्रदर्शन ठीक-ठाक था।

लेकिन आईपीएल के बाद किशन को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है भारतीय टीम से बाहर होने और बीसीसीआई कांट्रैक्ट हासिल ना कर पाने को लेकर पहली बार इशान किशन ने अपना दर्द बयां किया है एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बीसीसीआई को लेकर बड़ी बात कह दी है।

आखरी बार नवंबर में खेले थे T20 मुकाबला

न्यूज़ चैनल से बातचीत करने के दौरान ईशान किशन ने बताया कि मैं आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर महीने में पांच मैच की तीसरी T20 मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा बना था। उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे जहां व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट सीरीज से मुझे बाहर होना पड़ा था।

उसके बाद थोड़े समय के ब्रेक के बाद मुझे रणजी मैच खेलने के लिए बताया गया, लेकिन मैं रणजी मैच खेलने से मना किया जिस वजह से अब मुझे भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है।

टीम में वापसी न होने पर क्या कहा ईशान किशन

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान किशन ने बताया कि मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और मुझे ऐसा लगता है कि यह कोई बड़ी बातें नहीं थी। एक नियम है कि यदि आप वापसी करना चाहते हैं तो इस परिस्थिति में आपको घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने होंगे।

आगे उन्होंने बताया यह सभी बेवजह की बात है क्योंकि मैं खेलने के मूड में नहीं था मुझे ब्रेक चाहिए था इसलिए मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था। अब यह बातें समझ में नहीं आता कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर घरेलू मैच खेले… फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेलते हैं।

Exit mobile version