IND vs ENG Rohit Sharma Crying:भारतीय टीम t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को जबरदस्त पटकनी देकर फाइनल में अपनी एंट्री लगा दी है जैसे ही सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत हुई तो कप्तान रोहित के आंखों से आंसू निकलने लगे हैं।
भारतीय टीम t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धूल चटकार फाइनल में एंट्री ले ली है सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा भावुक होते नजर आए हैं। मुकाबला समाप्त होने के बाद जब खिड़की ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे तो रोहित शर्मा बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे और उनके चेहरे पर इमोशंस झलक रहे थे इस दौरान विराट कोहली रोहित शर्मा के पास पहुंचे और हौसला बनाते नजर आए हैं।
कप्तान रोहित की जबरदस्त वापसी
मालूम हो कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश था लेकिन t20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का जलवा फिर से शुरू हो गया है सेमीफाइनल में रोहित शर्मा 57 रन की बेहतरीन पारीक के बदौलत जीत हासिल की है तो वही अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की चंगुल में इंग्लैंड के बल्लेबाज फंसते नजर आए थे।
अब भारतीय टीम फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलेंगे, टीम इंडिया t20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार फाइनल तक पहुंची है भारत ने 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला हार गई थी जिसका बदला ले लिया है।
स्पिनर्स के सामने नतमस्तक हुए इंग्लैंड बल्लेबाज
टीम इंडिया के खतरनाक स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के सामने इंग्लैंड बल्लेबाज मौन रह गए अक्षर पटेल 23 रन देकर 3 विकेट लिए हैं तो वही कुलदीप यादव भी उनकी विकेट लिए हैं।
इस बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ही ऑल आउट हो गई, भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।