Site icon livetak.com

T20 World Cup के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 84 वर्ष की उम्र में DLS मेथड बनाने वाले Frank Duckworth का हुआ निधन

Frank Duckworth Death: T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच क्रिकेट जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है, क्रिकेट को डकवर्थ लुईस स्टर्न (DLS) का नियम देने वाले इंग्लैंड के सांख्यिकीविद फ्रैंक डकवर्थ का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक 21 जून यानी कि मंगलवार को डकवर्थ का निधन होगया है। मालूम हो की डकवर्थ ने अपनी साथी सांख्यिकीविद् टोनी लुईस के साथ मिलकर डीएस पद्धति को शुरू किया था यह एक ऐसा नियम है जो बारिश से प्रभावित मैचों का फैसला करता है।

84 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

DLS मेथड तैयार करने वाले फ्रैंक डकवर्थ ने 84 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 21 जून को ही इन्होंने अपने आखिरी सांस ली है हालांकि इसके बारे में अधिक लोगों को मालूम नहीं चला है इसलिए मीडिया में आज यानी की 25 जून को यह खबर आग की तरह वायरल हुआ है जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर डूब गई है।

मालूम ह कि DLS मेथड के जनक फ्रैंक डकवर्थ ने 1961 में यूनिवर्सिटी आफ लिवरपूल से फिजिक्स की पढ़ाई की है इसके अलावा इन्होंने मैटेलॉजी के विषय में PhD की डिग्री भी प्राप्त किए हैं इतना ही नहीं कई वर्षों तक इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग के लिए कंसल्टेंट स्टेटिशियन के तौर पर भी काम किया है।

1997 में हुआ था DLS का पहली बार इस्तेमाल

DLS सिस्टम को 1997 में सबसे पहले क्रिकेट मैच में प्रारंभ किया गया था इसके 4 साल बाद यानी की 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ के द्वारा इसे मंजूरी मिली थी। इस नियम में कुछ त्रुटि थी जिसे सुधार करने का काम स्टीवन स्टर्न के द्वारा किया गया था। डकवर्थ और लुईस को वर्ष 2010 के जून महीने में मेंबर आफ ऑर्डर आफ ब्रिटिश अंपायर अवार्ड से भी नवाजा गया था।

डकवर्थ लुईस मेथड ने बारिश के नियम को रिप्लेस कर दिया है, इस नियम का उपयोग पहले मैचों के रिजल्ट को निकालने के लिए किया जाता था जब से यह मेथड आया है तब से कई मुकाबला का रिजल्ट इस मेथड से निकला गया हैं।

Exit mobile version