Site icon livetak.com

कैसे जिंबॉब्वे को 4-1 से हराया, सीरीज पर कब्जा करते ही शुभ्मन गिल ने खोला अपना सीक्रेट राज

Ind vs zim: टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अपनी अभियान की शुरुआत जिंबॉब्वे दौरे से की है यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा है और काफी खास भी रहा है जिसका सबसे बड़ा वजह यह है कि T20 फॉर्मेट से कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले लिए हैं तो ऐसे में जिंबॉब्वे दौरे पर युवा क्रिकेटर को ही मौका मिला था।

ऐसे में सभी को प्रतीत हो रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का जिम्मेदारी टीम में निभाएगा कौन? इसको लेकर सभी के मन में अटकले थी, लेकिन शुभ्मन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया है सबसे खास बात यह रहा कि भारतीय टीम जिंबॉब्वे के खिलाफ पहले ही मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे लेकिन बाकी के सभी मुकाबले भारतीय टीम के पक्ष में रहा है।

सीरीज पर कब्जा करने के बाद क्या कहा गिल ने 

जिंबॉब्वे दौरे पर सुमन गिल की अगवाई वाली भारतीय टीम चार एक से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम लगातार चार मुकाबले जीत लिए हैं जीत के बाद कप्तान गिल ने अपनी बात रखी है। जिंबॉब्वे के खिलाफ 5वें और अंतिम T20 मुकाबले में 42 रन से टीम इंडिया जीत हासिल करने के बाद कप्तान गिल ने अपना बयान दिया है।

दरअसल उन्होंने बताया कि मुझे लगता था कि पहले मैच हारने के बाद हमने जो भूख दिखाई वह बहुत ही जबरदस्त थी जब हम लोग यहां आए थे तो नेट पर उतना अधिक अभ्यास नहीं कर पाए थे, परिस्थितियो से सामंजस्य नहीं बना पाए थे। लेकिन अपनी सूझबूझ से हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

वाशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज 

जिंबॉब्वे के खिलाफ t20 सीरीज में युवा क्रिकेटर को मौका मिला है जिसमें भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है। वाशिंगटन सुंदर ने बताया कि जिंबॉब्वे के खिलाफ हम लोगों के प्रदर्शन से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा।

मालूम हो कि भारतीय टीम अब अपना अगला अभियान 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 6 मैच की सीरीज खेलेगा जिसमें तीन t20 और तीन वनडे मुकाबले होंगे।

Exit mobile version