मोबाइल से भी कम कीमत में घर ले जाएं होंडा की ये सुपर बाइक, फीचर्स और माइलेज सुनकर उड़ जाएंगे होश

Honda CD110 Dream Bike:  यदि आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल अति महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Honda CD dream 110 बाइक के बारे में बातचीत करने वाले हैं जिसकी ऑनरोड कीमत 88000 हैं इसे आप ₹30000 डाउन पेमेंट में भी घर ले जा सकते हैं।

यदि आप बाइक लेना चाहते हैं तो एक बार इस बाइक पर भरोसा जरूर जताएं,क्योंकि कम कीमत और बेहतर सर्विस देने वाली बाइक यदि कोई है तो होंडा सिटी110 ड्रीम आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है तो आईए जानते हैं।

Honda CD110 Dream Bike क्या है फीचर्स

Honda CD110 Dream Bike की फीचर की बात की जाए तो बाइक में वन साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर्स दिया गया है जो साइड स्टैंड लगे होने पर इंजन को स्टार्ट होने से रोकने का काम करती है तथा मोटरसाइकिल ऑटो चॉक फंक्शन के साथ भी लैश है इसके साथ-साथ इसमें इंजन स्टार्ट या स्टॉप स्विच भी दी दी गई है जो स्टार्टर बटन के रूप में काम करती है।

इसके अलावा इस बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम तथा हैलोजन लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है CD 110 Dream Bike एक लंबी सिंगल पीस सीट के साथ बनाई गई है जिसकी ऊंचाई 720mm तक हैं।

Honda CD110 Dream Bike इंजन और माइलेज

Honda CD110 Dream Bike की इंजन और माइलेज की बात की जाए तो इस बाइक की इंजन 109.51cc air cooled दी गई है जो की 8.79PS 7500 rpm की अधिक पावर जेनरेट करने की क्षमता रखती है।

यदि इसकी फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 9.1l तक का कैपेसिटी है और इस बाइक की माइलेज की की बात करें तो 65 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Honda CD110 Dream Bike प्राइस और ईएमआई प्लान 

Honda CD110 Dream Bike की कीमत की बात की जाए तो ऑन रोड कीमत ₹88279 बताया गया हैलेकिन आप इसे ₹30000 तक डाउनपेमेंट पर पर अपने घर ले जा सकतेहैं।

यदि आप ₹30000 तक का डाउन पेमेंट करते हैं तो ₹58279 का लोन पेमेंट करना होगा जो 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक देने के लिए बनाया जाएगा, यानी कि आप 48 महीना तक ₹1470 रुपए की ईएमआई भरेंगे।

Leave a Comment