Site icon livetak.com

जिंबॉब्वे के खिलाफ जीत के बाद भी टेंशन में है कप्तान शुभमन गिल, किया बहुत बड़ा खुलासा

Shubham Gill On India vs Zimbabwe 3rd T20I: भारत और जिंबॉब्वे के बीच तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है भले ही भारतीय टीम कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन पारी खेली है।

भारतीय कप्तान गिल ने बुधवार को तीसरी t20 अंतर्राष्ट्रीय में जिंबॉब्वे क्रिकेट 23 रन से हराकर पांच मैच की t20 सीरीज में जबरदस्त बढ़त बना लिया है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान ने 66 रन की बदौलत टीम इंडिया को 182 रन के उच्च स्कोर पर पहुंचा है। वही जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम 159 रन पर सिमट गई।

जीत के बाद भी टेंशन में थे कप्तान

भारत ने जिंबॉब्वे के खिलाफ तीसरी t20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया था और तीसरे T20 में भारतीय टीम को उम्मीद था कि 200 का बनाने का लेकिन नही पहुंच पाए। 

इसको लेकर कप्तान ने बताया कि गेंद विकेट पर रुक रुक कर आ रही थी जिसे लेंथ गेंद पर हिट करना आसान नहीं हो रहा था। आगे इन्होंने बताया कि हम लेंथ गेंद पर भी हिट करने का प्रयास कर रहे थे हम सभी जानते हैं कि यदि विकेट से मदद मिलती है तो यह गेंदबाजों के लिए ही होगी, और जीत में हर किसी ने योगदान दिया हैं।

जिंबॉब्वे के कप्तान टीम से है नाखुश

वही जिंबॉब्वे के कप्तान सिकंदर राजा ने फील्डिंग में हुई मिस्टेक की वजह से काफी नाराजगी जाहिर किए हैं इन्होंने बताया है कि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार भी हमारी फील्डिंग बहुत ही खराब रही है हमें हमारे टीम के प्रदर्शन पर काफी तकलीफ हैं।

आगे कप्तान ने बताया कि हमारी टीम लगभग 20 रन अतिरिक्त दे दिए और हम 23 रन से हार गए हैं आगे इन्होंने भारतीय टीम को लेकर भी बताया कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही सर्वश्रेष्ठ रहा है टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान था जिस वजह से बड़े स्कोर को बनाने में सक्षम रहे।

Exit mobile version