Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2022 में सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिसके बाद से कई वर्षों तक क्रिकेट से दूर रहे हैं। और आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की फिर से वापसी हुई थी हालांकि 2024 का आईपीएल ऋषभ पंत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा क्योंकि बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए थे।
अब आईपीएल की आगामी सीजन से पहले एक खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, दरअसल बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अब अगली सीजन में दूसरी टीम के साथ नजर आने वाले हैं तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दिल्ली कैपिटल्स में नहीं रहेंगे ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत अब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मैदान में नहीं आएंगे यह बातें अफवाहें नहीं है जबकि स्टार भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी कि ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
अचानक ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल से बाहर होना हर किसी को हैरान कर दिया है हालांकि इसके मामले में अभी तक ऋषभ पंत खुद की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है अर्थात कुछ भी मजबूत दावे के साथ कहना ठीक नहीं होगा, हम लोगों को भी ऑफिशल अपडेट का इंतजार करनी चाहिए।
आईपीएल 2025 में इस टीम के साथ नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत
आगामी साल इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण होने वाला है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पंजाब किंग्स में जा सकते हैं क्योंकि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को शिखर धवन के बाद अब एक नए कप्तान की आवश्यकता है।
ऐसे में उनके पास ऋषभ पंत के अलावा कुछ खास विकल्प नहीं दिख रहा है और आईपीएल 2024 में इन दोनों के बीच कई बार आपसे बातचीत करते हुए भी देखा गया था। ऐसे में लोग कयास लग रहे हैं कि बॉलीवुड प्रीति जिंटा आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को अपने टीम में शामिल कर सकती है।